ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगा पूज्य गुरूदेव श्रीराम शर्मा आचार्य का संदेश



मातृशक्ति अखंडदीप जन्मशताब्दी श्रद्धासंवर्धन यात्रा का शुभारंभ

भोपाल। अखिल विश्व गायत्री परिवार के शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखण्ड ज्योति दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को दो रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एक रथ कोलार क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा, उसके प्रभारी हैं महावीर पाटीदार और दूसरा प्रज्ञा पीठ बरखेड़ा का रथ है, जो बैरसिया क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण करेगा इसके प्रभारी सीएल चोरसे हैं। ये यात्राएं मध्यप्रदेश के 55 जिलों की 438 तहसीलों की 23436 ग्राम पंचायतों में जाकर परम परिजनों, कार्यकर्ताओं को श्रीराम शर्मा आचार्य का संदेश देंगी। तथा प्रदेश के 56140 गांव को कवर करेंगी। ज्ञातव्य है कि इसका विधिवत प्रशिक्षण कार्य जिलों के स्तर तक पूर्ण हो चुका है। इन यात्राओं के माध्यम से मिशन की बढ़ती गतिविधियों और सात आंदोलन यथा साधना, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण, व्यसन मुक्ति, एवं नारी जागरण का संदेश ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाया जाएगा। ग्रामों के युवाओं को व्यसन मुक्त रहने हेतु संकल्पित किया जाएगा वहीं व्यसन ग्रसित लोगों को भी व्यसन मुक्त किया जायेगा ।

 परिजनों, कार्यकर्ताओं को पहुंचा शुभाशीष

उल्लेखनीय है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या व श्रद्धेया शैल बाला पंड्या द्वारा सभी परिजनों, कार्यकर्ताओं तथा सामाजिक धार्मिक संगठनों को इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु शुभाशीष भेजा गया है। मध्यप्रदेश जोन के समन्वयक राजेश पटेल एवं मध्य क्षेत्र जोन के प्रभारी जगदीश कुलमी, रघुनाथ प्रसाद हजारी, उप जोन समन्वयक एवं अशोक सक्सेना जिला समन्वयक ने 55 जिलों के जिला समन्वयकों व टोली नायकों को सतत मार्गदर्शन दिया। यात्रा के शुभ अवसर पर रामचंद्र गायकवाड, आरके गुप्ता ,सूरज परमार, शिवनारायण राजपूत, श्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में बहनें और भाई मौजूद रहे।


Comments