मदद फाउंडेशन ने शुरु किया 'हर एक मंदिर में स्वछता' अभियान
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रद्धा एवं सेवा-भाव और समर्पण के साथ मंदिरों में स्वच्छता का कार्य करने का आह्वान भले ही 4 जनवरी को किया हो पर राजधानी के मदद फाउंडेशन ने अपना 'हर एक मंदिर में स्वछता' अभियान पहले से ही शुरू कर दिया हैं। यह कार्य मदद फाउंडेशन पूरे साल भर प्रदेश के मंदिरों में चलाने की तैयारी कर ली है। मदद फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनंदा पहाड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह पर राजधानी की मंदिरों में सफाई अभियान के तहत संत आसाराम नगर शिव मन्दिर, भोपाल में साफ सफाई का अभियान चलाया गया। मदद फाउंडेशन की सभी सदस्यों ने बहुत श्रद्धा एवं सेवा-भाव और समर्पण के साथ मंदिरों में स्वछता का कार्य किया। मदद फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनंदा पहाड़े ने बताया कि बहुत आत्मीय आनंद के साथ हमने मंदिरों के आसपास की कालोनी के सदस्यों को भी अपने-अपने स्तर पर यह कार्य पूरे साल भर जारी रखने का आवाहन किया। मदद फाउंडेशन की सदस्य अपर्णा जोशी, सीमा बागड़े, समीक्षा पितले, सुवर्णा जवलकर, नीना सक्सेना और अन्य सदस्यों ने अपने-अपने घर से सफाई के सारे साधन साथ में लाई थी। सभी ने श्रीराम के भजन और नारे लगाते हुए सफाई का काम किया। समिति द्वारा 22 जनवरी को मंदिरों में दिये लगाने के लिए मिट्टी के दीपक भी दिए जाएंगें।
Comments