गायत्री परिवार द्वारा 8 दिन से चल रहा हवन तीन कुंडीय यज्ञ के साथ समापन



गायत्री महिला मंडल ग्रेटर नोएडा इकाई के तत्वावधान में बीटा-2 वैभव लक्ष्मी मंदिर में चल रहा था कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा । बीटा दो स्थित वैभव लक्ष्मी मंदिर में गायत्री महिला मंडल इकाई ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में 8 दिन से चल रहा हवन में एक बुधवार को रामनवमी के दिन तीन कुंड हवन में यज्ञ के बाद समाप्त हो गया हवन के बाद कन्याओं को भोजन , के बाद भंडारे का आयोजन किया जिसमें श्रद्धालुओं में प्रसाद ग्रहण किया।


बुधवार को तीन कुंडिया यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में बीटा-दो, आई-329 ब्लॉक निवासी वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार ओम प्रकाश चौहान एवं उनकी पत्नी संतोष सिंह, विजय श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी, सत्यप्रकाश एवं सविता उपस्थित रहेI मंडल संचालिका उषा चौधरी ने हवन कराया, वहीं महिला मंडल की वरिष्ठ कार्यकर्ता मधु सक्सेना ने टीम को संकल्प दिलाया की टीम लोगों को गायत्री परिवार की संस्कार व संस्कृति के प्रति जागरूक करेंगे I ममता सिंह, अपर्णा राजपूत, हेमा चौधरी ने रामनवमी के दिन हवन एवं यज्ञ की पूरी व्यवस्था संभाली। सदस्यों ने हवन यज्ञ में अपनी आहुतियां दीI यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दुर्गा मां की चौबीस शक्तियों कीं आहुति दी।
गायत्री महिला मंडल इकाई गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में रहने को अपनी संस्कृति व संस्कारों से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इकाई की सदस्य संतोष सिंह ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हिंदू संस्कृति को जागरूक करने का प्रयास निरंतर चल रहा हैI गीता नागर , नीरज त्यागी, मधु भट्ट, नीरज सिंह, मधु सक्सेना, कामिनी सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।

Comments