सफल हुआ श्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने मिर्ची बाबा का विशेष अनुष्ठान



देश के एक मात्र महामंडलेश्वर जिन्होंने कहा था, मात्र 300 पार पहुंचेगा बहुमत का आंकड़ा

भोपाल। मां भगवती कामाख्या के प्रसिद्ध उपासक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज द्वारा नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हिमालय की पहाड़ी में किया गया 7 दिवसीय विशेष अनुष्ठान दृढ़ निश्चय किया हुआ संकल्प पूर्ण रूपेण सिद्ध हुआ, मिर्ची बाबा देश के एक मात्र ऐसे संत हैं जिन्होंने दावा किया था कि भाजपा और उसके सहयोगी दल 300  पार पहुंचेगा।  आखिरकार तीसरी बार सरकार बनाने भाजपा और उसके सहयोगी दल 310 के आंकड़े पर पहुंच  गए। जबकि देश का पूरा मीडिया और राजनीतिक विश्लेषक 400 पार की बात कर कह रहे थे। 
मिर्ची बाबा का यह विशेष अनुष्ठान भारतीय सनातन धर्म की बुनियाद को बचाए रखने, भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र बनाने, भगवान मुरली मनोहर श्याम सुंदर कन्हैया का मथुरा में भव्य मंदिर होने के लिए किया गया था। श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज का मानना है कि इन्ही सभी कार्यों और परंपराओं को देखते हुए सम्पूर्ण राष्ट्र को अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत जरूरत है। यह आंतरिक चिंतन करते हुए ही महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महराज मिर्ची बाबा ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए मां भगवती कामाख्या का विशेष गोपनीय अनुष्ठान किया था।विशेष अनुष्ठान की सफलता पर अचार्य स्वामी वैराग्यानंद गिरी महराज का कहना है कि तीसरी बार इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे, यह दृढ़ निश्चय कर के ही हमने हिमालय में विशेष अनुष्ठान किया था। मिर्ची बाबा का कहना है कि बिना लाग लपेट सच कहने का साहस हर किसी में नहीं होता है। मैने जो कहा था परिणाम उसी तरह के आए हैं। उन्होंने श्री मोदी को 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि वह राष्ट्र को उत्तरोत्तर वृद्धि की ओर ले जायेंगे।गौरतलब है कि स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने यह दावा किया था कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की 300 से ऊपर गारंटेड सीटे  आयेंगी।

Comments