हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास



सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन

भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्वारा यह दो दिवसीय ब्यूटी सेमीनार आयोजित किया गया। इस सेमीनार में शामिल होने वाली ब्यूटीशियंस को अंतिम दिन सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर हेयर आर्टिस्ट राज श्रीवास ने कहा कि मेकअप और हेयर स्टाइलिंग ये दोनों ऐसे कोर्स हैं जिसमें  अब महिलाएं अपना कैरियर बनाने का सपना देखती हैं और इसी वजह से इस फील्ड में महिलाओं की रुचि बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि लोग भी अब अपनी हेयर स्टाइल, ट्रीटमेंट और फेस को लेकर अवेयर हुए हैं इसलिए ब्यूटिशन की डिमांड बढ़ी है। सोशल मीडिया का समय है। इसलिए आप जब नई तकनीक और जानकारी के साथ बाजार में आएंगे तो ही आप लोगों को अपने से जोड़ पाएंगे।


हेयर ट्रीटमेंट की बढ़ रही है डिमांड: सुनीता सिंह

सुनीता ब्यूटी एकेडमी की डायरेक्टर सुनीता सिंह ने बताया कि  हेयर स्टाइलिंग वर्तमान में एक नए सेक्टर के रूप में सामने आ रहा है। इसको लेकर महिलाओं में सजगता बढ़ी है इसलिए हमने पहली बार इस तरह का आयोजन किया है ताकि इस फील्ड में काम कर रही महिलाओं की कार्य के दौरान होने वाले  कंफ्यूजन को निराकृत किया जा सके। दो दिवसीय ट्रेनिंग में हमने हेयर केमिकल और उसके फायदे के बारे में सारी जानकारी दी।

हेयर ट्रीटमेंट से जुड़े उत्पाद की मांग बढ़ी है : गायत्री मालवीय

दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस के आयोजन में सुनीता सिंह की सहयोगी रही गायत्री मालवीय ने बताया कि बाजार में हेयर ट्रीटमेंट को लेकर विभिन्न कंपनियों के उत्पाद उपलब्ध हैं जिनकी डिमांड आती हैं । लोगों में इसे लेकर जागरूकता बढ़ी है।

Comments