भोपाल । शासकीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय, भोपाल में संविधान दिवस का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि थीं डॉ सुधा बैसा , सेवानिवृत्त अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं महिलाओं में सांस्कृतिक नवजागरण को समर्पित विश्व मांगल्य छात्र सभा, वाराणसी से सुश्री श्रुति देशपांडे।
कार्यक्रम का आयोजन कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, राजनीति शास्त्र एवं अंग्रेजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विशिष्ट अतिथि द्वारा ज्ञान, शील, संस्कृति एवं सामर्थ्य इन चार स्तंभों द्वारा छात्र जीवन को उचित आकार एवं विचार देकर संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु आवाहन किया। संस्था की प्राचार्य डॉ रागिनी तिवारी के निर्देशन में प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को संवैधानिक मूल्यों से अवगत कराते हुए राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग की महती भूमिका को रेखांकित किया गया। डॉ वी पी एस गौर एवं डॉ एस के मल्होत्रा द्वारा प्रारूप समिति के अध्यक्ष रूप में संविधान निर्माण में डॉ अंबेडकर की महती भूमिका से छात्रों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजेश श्रीवास्तव, डॉ कीर्ति जैन,प्रो. आशा वाधवानी, डॉ ज्योति पंथी, डॉ सरताज पर्रे एवं छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी सहभागिता दी गई ।
कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन डॉ आशा वर्मा, संयोजक स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा किया गया ।
Comments