Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2025

किन्नर अखाड़े में बड़ा विवाद: अजय दास ने लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को बताया भटका हुआ, अखाड़ा परिषद ने किया पलटवार

प्रयागराज। किन्नर अखाड़े में नेतृत्व को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। किन्नर अखाड़ा के संस्थापक ऋषि अजय दास ने दावा किया है कि उन्होंने महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी और अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को पद से हटा दिया है। उनका कहना है कि ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने में सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, जबकि उन पर देशद्रोह के आरोप हैं। अजय दास का बड़ा बयान: "यह कोई बिग बॉस का शो नहीं" अजय दास ने कहा, "यह कोई बिग बॉस का शो नहीं है, जिसे कुंभ के दौरान एक महीने के लिए चला दिया जाए। मैंने लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को किन्नर समाज के उत्थान और धर्म प्रचार-प्रसार के लिए महामंडलेश्वर बनाया था, लेकिन वह भटक गईं। इसलिए मुझे यह कदम उठाना पड़ा।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि त्रिपाठी ने बिना अनुमति के 2019 के प्रयागराज कुंभ में जूना अखाड़ा के साथ एक अनुबंध किया, जिसे उन्होंने अनैतिक और धोखाधड़ी करार दिया। लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी की प्रतिक्रिया: "अजय दास हैं कौन?" लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने अजय दास के दावे को खारिज कर दिया और कहा, "वे कौन होते हैं मुझे अखाड़े...

जापान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ऐतिहासिक दौरा

मध्यप्रदेश के पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग को मिलेगी नई दिशा भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने जापान दौरे के चौथे दिन क्योटो में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने निजो-जो कैसल, शेंजुशेंगेन्डो मंदिर और टोजी टेम्पल के दर्शन किए और जापान की समृद्ध विरासत को करीब से समझा। डॉ. यादव ने निजो-जो कैसल का दौरा करते हुए जापान की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और उनके प्रबंधन की कार्यप्रणाली को देखा। यह भव्य किला जापानी संस्कृति और स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण है। इसके बाद उन्होंने शेंजुशेंगेन्डो मंदिर में दर्शन किए, जो अपनी अनूठी वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। मध्यप्रदेश के पर्यटन को मिलेगा नया आयाम मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जापान और मध्यप्रदेश के बीच सांस्कृतिक और औद्योगिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए नए अवसरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जापान की ऐतिहासिक संरचनाओं के संरक्षण और पर्यटन प्रबंधन से सीखकर मध्यप्रदेश के धरोहर स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाई जा सकती है। अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की ओर एक बड़ा कदम मुख्यमंत्री ने...

प्रसिद्ध गजलकारा अभिलाषा श्रीवास्तव "अनुभूति" को कर्मवीर अलंकरण सम्मान

राष्ट्रीय अनघ अकादमी द्वारा सैनिक स्मृति दिवस पर साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन भोपाल ।  राष्ट्रीय अनघ अकादमी भोपाल मध्यप्रदेश की ओर से दुष्यंत संग्रहालय भोपाल में सैनिक स्मृति दिवस पर साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन अकादमी की संस्थापिका श्रीमती कांति श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर देश के अलग अलग शहरों से आए विभिन्न विधाओं के साहित्यकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इन साहित्यकारों में गजल श्रेणी में भोपाल निवासी देश की जानीमानी गजलकारा श्रीमती अभिलाषा श्रीवास्तव "अनुभूति" को कर्मवीर अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। श्रीमती श्रीवास्तव ने इस अवसर पर आयोजन समित के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत रूप से उन लाखों महिला हस्ताक्षरों का जो इस दिशा छोटे छोटे प्रयास कर अपनी कलम से समाज को दिशा देने का प्रयास कर रही हैं। इस अवसर पर ऋषि श्रृंगारी, हरिनाथ शुक्ल सुल्तानपुर, श्रीमती कुसुम अविचल कानपुर, महेंद्र भट्ट ग्वालियर, राजेंद्र गट्टानी भोपाल, किशोर करैया कैप्टन नर्मदापुरम, कन्हैया लाल भ्रमर जयपुर जैसे जानेमाने वरिष्ठ साहित्यकार को भी सम्...

आईटी का उपयोग कर योजनाओं को पब्लिक फ्रेण्डली बनायें : श्री चक्रवर्ती

सि.बी. चक्रवर्ती ने संभाला आयुक्त नगरीय प्रशासन का दायित्व भोपाल । नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त सि.बी. चक्रवर्ती एम. ने मंगलवार को दोपहर बाद भोपाल के पालिका भवन स्थित संचालनालय में कार्यभार ग्रहण किया। श्री चक्रवर्ती ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए विभाग की प्रमुख योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि केन्द्र और राज्य सरकार की विभाग से जुड़ी प्रमुख योजनाओं के क्रियान्‍वयन में गति लाई जाये। नगरीय प्रशासन की जिन प्रमुख योजनाओं में मध्यप्रदेश का स्थान अग्रणी है, उन योजनाओं पर लगातार ध्यान रखते हुए अन्य योजनाओं पर भी तेजी से काम किया जाये। श्री चक्रवर्ती ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के नए टूल्स का उपयोग करते हुए इसे और अधिक पब्लिक फ्रैंडली बनाया जाये। आयुक्त ने कहा कि मध्यप्रदेश की फायर पॉलिसी प्रदेश की सड़कों एवं अन्य पैरामीटर के अनुरूप हो, इस बात क़ा भी ध्यान में रखा जाये। इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये 31 मार्च तक होगा पंजीयन : मंत्री श्री राजपूत

गेहूँ की बिक्री के लिए 28 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि किसान 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने बताया है कि वर्ष 2025-26 के लिए गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये घोषित किया गया है। यह गत वर्ष से 150 रूपये अधिक है। मंत्री श्री राजपूत ने किसानों से आग्रह किया है कि गेहूँ की विक्री के लिए समय-सीमा में पंजीयन जरूर करायें। अभी तक किसानों द्वारा गेहूँ के समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिये ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। अभी तक 28 हजार 677 किसानों ने पंजीयन कराया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ की बिक्री के लिए जिला सीहोर में 6122, उज्जैन में 5196, इंदोर में 4580, देवास में 2309, धार में 2286, शाजापुर में 1786, रतलाम में 1147, नर्मदापुरम 730, विदिशा 684, रायसेन 650, भोपाल में 609, राजगढ़ में 451, आगर मालवा में 244, बैतूल में 224, झाबुआ में 210, टीकमगढ़ में 179, मंदसौर में 158, खंडवा में 151, मंडला में 141, खरगौन में 127, नीमच में 91, हरदा में 102, नरसिंहपुर में 86, छतरपुर में 82,...

नागरिकों को परिवहन कार्यालय में किसी भी तरह की न हो परेशानी : राव उदय प्रताप सिंह

परिवहन मंत्री ने किया ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण भोपाल । परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को भोपाल में ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री ने वाहनों की फिटनेस जाँच प्रक्रिया को देखा। उन्होंने संचालकों से जन-सामान्य को किसी भी तरह की परेशानी न होने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान सचिव परिवहन मनीष सिंह और परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा भी मौजूद थे। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनफिट वाहनों के संचालन पर प्रभावी रूप से रोक लगाये जाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों के स्व-चलित परीक्षण (ऑटोमेटेड टेस्टिंग) के बाद ही फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी किया जाना अनिवार्य किया गया है। प्रदेश में वाहनों की मानव हस्तक्षेप रहित पारदर्शी तरीके से फिटनेस जाँच किये जाने के लिये ग्वालियर, इंदौर और भोपाल में ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन कार्य कर रहे हैं। वाहनों की जाँच में और तेज गति से काम करने के लिये परिवहन विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 22 ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन शुरू किये जा...

डिंडोरी में नल-जल योजना की धीमी प्रगति पर मंत्री ने लगाई अफसरों को फटकार

राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल । नगरीय विकास एवं आवास तथा डिंडोरी जिले की प्रभारी राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की मंत्रालय स्थित कक्ष में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम के अधिकारियों से डिंडोरी, करंजिया और शहपुरा-मेहंदवानी समूह जल प्रदाय परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने परियोजनाओं की अपेक्षाकृत धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक मैनपावर और संसाधनों का समुचित उपयोग कर कार्य में गति लाई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे योजनाओं का शीघ्र लाभ आमजन तक पहुंच सके। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद संबंधित स्थानों का रिस्टोरेशन कार्य भी प्रभावी ढंग से किया जाए, जिससे नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने अधिकारियों को जल मिश...

स्ट्रांग वुमन पॉवर क्लब का रंगारंग आयोजन 30 को

जमकर होगी धमाल मस्ती, किटी और विभिन्न फनी गेम्स तथा बिजनेस प्रमोशन रायपुर । (समीक्षा एक्सप्रेस)। स्ट्रांग वुमन पॉवर क्लब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के होटल राजपूताना इन में 30 जनवरी को विशेष रूप से महिलाओं को स्ट्रांग बनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए स्ट्रांग वुमन पॉवर क्लब रायपुर की फाउंडर नीता थापा ने बताया कि 30 जनवरी को एक कार्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में रेवती सिंह इंजीनियर सीएसईबी, पुष्पलता त्रिपाठी अध्यक्ष/फाउंडर हर संभव फाउंडेशन एवं तृप्ति सक्सेना होम मेड फूड बिजनेस, कविता थापा और विमला देवी मौजूद रहेंगी। इस कार्यक्रम में महिलाओं में कौशल विकास के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स खेले जाएंगे। इसके अलावा किटी पार्टी का भी आयोजन किया गया है। कार्यकम में स्ट्रांग वुमन पॉवर क्लब की कोर टीम की अध्यक्ष शकीला खान, उपाध्यक्ष सविता राय, कोषाध्यक्ष वर्षा सिंह और सचिव प्रज्ञा वैष्णव का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा।  नीता थापा ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए महिलाओं को 500 रुपए की मेंबरशि...

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है : डॉ. यादव

मध्यप्रदेश-जापान की मित्रता का नया अध्याय शुरु करेगी मुख्यमंत्री की यात्रा जापान के उद्योग समूहों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए किया आमंत्रित मुख्यमंत्री ने जापान में इंटरैक्टिव सेशन में उद्योगपतियों से किया संवाद भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व बन्धुत्व की भावना के साथ नई वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। जापान ऐतिहासिक रूप में गौतम बुद्ध की परंपरा से जुड़ा है और भारत गौतम बुद्ध की धरती है। भारत और जापान का सदियों से परस्पर संबंध रहा है। प्राचीनकाल से आधुनिक युग तक जापान का समृद्ध इतिहास रहा है। विनाशकारी भूकंपों और प्राकृतिक आपदाओं से उबरने में जापान द्वारा दिखाई गई उद्यमशीलता को नमन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस जीवटता से जापान ने विश्व में विशेष पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जापान स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित शो इंटरैक्टिव सेशन ऑन "इनवेस्टमेंट अर्पोचुनिटीज इन मध्यप्रदेश" के अवसर पर उद्योगपतियों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि इस यात्रा से मध्यप्रदेश-...

'हल्दी-कुमकुम' से सौभाग्य में होती है वृद्धि : श्रीमती दीप्ति दुबे

हरसंभव फाऊंडेशन ने हल्दी कुमकुम के द्वारा किया महिलाओं का स्वागत एवं सम्मान रायपुर। महिलाओं के लिए कार्य करने वाली तथा महिलाओं के द्वारा संचालित एवं महिलाओं के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश की जानीमानी संस्था हर संभव फाऊंडेशन रायपुर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामूहिक रूप से हल्दी कुमकुम का एक भव्य कार्यक्रम एक निजी गार्डन में आयोजित किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि के रूप में दीप्ति दुबे मौजूद रही।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीप्ति दुबे ने कहा कि हल्दी-कुमकुम सनातनी संस्कृति में अखंड सौभाग्य का प्रतीक है। हल्दी-कुमकुम से सौभाग्य में वृद्धि होती है। मकर संक्रांति से इस पर्व की शुरुआत होती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को परंपरा निभाने के साथ ही एक दूसरे को जानने और समझने का मौका भी मिलता है। श्रीमती दुबे ने कहा कि मेलजोल बढ़ने से नए विचार और नई ऊर्जा का संचार होता है। इस तरह के आयोजनों से सामाजिक एकता बढ़ती है। हल्दी कुमकुम कार्यक्रम की आयोजक संस्था हर संभव फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया कि हर संभव फाउंडेशन के द्वारा विगत कई वर्षों से यह आयोजन किया जा ...

बाबा साहब और दलित समाज भाजपा के लिए सिर्फ वोटबैंक : सुश्री संगीता शर्मा

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप, क्रीड़ा भारती ने किया डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान भोपाल । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने कहा है कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर संपूर्ण भाजपा और आरएसएस की सोच कभी नहीं बदल सकती है। चुनावी फायदे के लिए भाजपा के छोटे बड़े सभी नेता भले ही बाबा साहब के सम्मान में कसीदे पढ़ रहे हैं पर हकीकत यह है कि भाजपा और आरएसएस के लिए न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर कोई स्थान रखते हैं और न इस देश का दलित समाज। सुश्री शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह बात हम नहीं कह रहे स्वयं आरएसएस की सहयोगी संस्था कीड़ा भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा प्रकाशित किए गए वार्षिक कैलेंडर से साफ नजर आ रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री शर्मा ने कहा कि दरअसल आरएसएस की सहयोगी संस्था कीड़ा भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा जो कैलेंडर प्रकाशित कराया गया है उसमें संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल और उनके परिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर का कहीं कोई उल्लेख नहीं किया गया है ?, जबकि क्रीड़ा भारती के इस कैलेंडर में हर माह के कई अवकाश या अन्य म...

उत्साह और उमंग से भरपूर रही गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

डीजीपी कैलाश मकवाणा एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनेगा गौरवशाली 76 वां गणतंत्र दिवस भोपाल । मध्यप्रदेश में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में लाल परेड मैदान में प्रात: 9 बजे आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास शुक्रवार को लाल परेड मैदान पर किया गया। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने परेड एवं समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।          गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल के दौरान सातवीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्द्र सिंह कुशवाहा ने प्रतीक स्वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैंड ने निरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में "जन गण मन" की धुन बजाई। मुख्य अतिथि के संदेश का प्रतीक स्वरूप वाचन भी किया गया। हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुनों के बीच आकर्षक संयुक्त परेड निकाली गई। परेड का नेतृत...

भाजपा सरकार बाबा साहब के विचारों को सार्थक कर रही है : रविन्द्र यति

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष रविंद्र यती ने भाजपा के संविधान गौरव अभियान के निमित भारतीय जनता युवा मोर्चा भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावास में आयोजित संवाद कार्यक्रम में  बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का देश के लिए योगदान विषय पर युवाओं से संवाद किया। भोपाल जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। देश में सबसे ज्यादा सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया। भाजपा ने बाबा साहब का सम्मान करते हुए उन्हें भारत रत्न देकर सम्मानित किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को सार्थक किया है। भोपाल जिले के सभी बूथ केन्द्रो पर 25 जनवरी को बाबा साहब अंबेडकर के विचारों पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत, जिला युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार उपस्थित रहे।

बुंदेलखंड में फिल्म शूटिंग का जो वादा किया वो निभाया : इश्तियाक खान

हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं, इन्हें सही मंच मिले तो ये भी बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं : आकाश सिंह राजपूत भोपाल । बुंदेलखंड में फिल्म शूटिंग के वादे को पूरा करते हुए निर्देशक और अभिनेता इश्तियाक खान ने अपनी नई यूट्यूब सीरीज की शूटिंग सागर में पूरी कर ली है। यह सीरीज कृपया ध्यान दें प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई गई है। पिछले वर्ष इश्तियाक खान और आकाश सिंह राजपूत ने एक प्रेस वार्ता में यह घोषणा की थी कि वे बुंदेलखंड में फिल्म या सीरीज बनाएंगे। इसी वादे को निभाते हुए निर्देशक और अभिनेता इश्तियाक खान ने सागर में शूटिंग की और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया।  इस सीरीज को लेकर गुरूवार को सागर के होटल रॉयल पैलेस में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। कृपया ध्यान दें एक क्राइम सीरीज है। जिसमें अलग-अलग 10 कहानी हैं। इस सीरीज में मयंक विश्वकर्मा, राम, राघवेंद्र, शुभम शरण, अश्विनी सागर, कपिल नाहर समेत बुंदेलखंड के पन्ना, छतरपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़ से करीब 100 से ज्यादा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है। स्क्रीनप्ले सिद्धार्थ रत्नम का है। यह पूरी तरह से सागर और बुंदेलखंड ...

ट्रीनिटी कालेज के संचालकों ने हड़प ली मेरी पारिवारिक जमीन : अभय राजन सक्सेना

जयराम एजुकेशन सोसायटी पर  राजस्व हेरफेर के गंभीर आरोप, कलेक्टर से दंडात्मक कार्रवाई की मांग भोपाल । राजधानी भोपाल के कोकता बायपास स्थित ट्रीनिटी कालेज (वर्तमान में प्रेस्टीज कालेज) की जयराम एजुकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन और संचालक विजय हरिरमानी पर गंभीर राजस्व अफसरों के साथ मिलकर पारिवारिक जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए राजधानी निवासी अभय राजन सक्सेना ने भोपाल कलेक्टर को शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। भोपाल निवासी अभय राजन सक्सेना ने कलेक्टर भोपाल को की गई शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि जयराम एजुकेशन सोसायटी ने राजस्व अधिकारियों के साथ षड्यंत्र रचते हुए उनके परिवार की कीमती जमीन पर कब्जा कर लिया और राजस्व अभिलेखों में हेरफेर कर अपनी जमीन की सीमा का विस्तार किया। एक पत्रकार वार्ता में अभय राजन सक्सेना ने बताया कि उनके दादा, स्व.मुंशी रघुवर दयाल सक्सेना के नाम पर ग्राम हताईखेड़ा, तहसील हुजूर, जिला भोपाल में खसरा नंबर 154/1 (रकबा 35 एकड़) और खसरा नंबर 154/2 (रकबा 14.82 एकड़) भूमि दर्ज थी। वर्ष 1959 के राजस्व अभिलेखों के अनुसार, यह भूमि उनके स्वामित्व में थी। वसीयत के...

सेवा के दायरे को बढ़ाने हरसंभव फाउंडेशन ने सौंपी नई जिम्मेदारी

पांच नए क्षेत्रों में शाखाओं की स्थापना, जोन अध्यक्ष और प्रभारी बनाया रायपुर।  जानीमानी संस्था हरसंभव फाउंडेशन ने अपनी नई शाखाओं को विस्तार देने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में फाउंडेशन के पांच नए क्षेत्रों में शाखाओं की स्थापना की गई और जोन अध्यक्ष प्रभारी के पद पर नई नियुक्तियां की गईं। हरसंभव फाउंडेशन ने जिन क्षेत्रों में विस्तार के लिए नई जिम्मेदारी सौंपी है उनमें रायपुरा क्षेत्र में श्वेता घुरूई, टाटीबंध क्षेत्र में प्रियंका महेश्वरी, टिकरापारा क्षेत्र में प्रेमलता त्रिवेदी, सेज बाहर क्षेत्र में गुरदीप कौर, चांगोरा भाटा में नीता थापा को जोन अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी देते हुए प्रभारी बनाया गया है।  हरसंभव फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्ययक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया कि हरसंभव फाउंडेशन के इन नए क्षेत्रों के लिए कार्यभार संभालने वाली सभी अध्यक्षों को फाउंडेशन के उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाने का जिम्मा सौंपा गया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी, संरक्षक सीमा छाबड़ा, कोषाध्यक्ष ममता गुप्ता, महासचिव रेवती सिंह, सहसचिव पूनम शुक्...

सागर बरोदिया नौनगिर हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार और सीबीआई से जवाब मांगा

पीड़ित परिवार ने पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह और उनके करीबियों के शामिल होने का लगाया था आरोप  सागर: सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. बताया जा रहा है कि सागर जिले के बरोदिया नौनागिर गांव में दलित परिवार के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस भेजा है. याचिकाकर्ता ने निष्पक्ष सुनवाई की मांग और मामले में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबियों के शामिल होने की बात कहते हुए याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई योग्य मानते हुए जस्टिस माहेश्वरी और अरविंद कुमार की बेंच ने एमपी सरकार और सीबीआई से जवाब मांगा है. दलित परिवार की लड़की से हुई थी छेड़छाड़ दरअसल, यह पूरा मामला सागर जिले के बरोदिया नौनागिर गांव का है. जहां साल 2019 में बरोदिया नौनगिर के निवासी एक दलित परिवार की बेटी से कुछ दबंगों ने मारपीट की थी. इसके साथ ही दलित परिवार ने दबंगों पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया था. परिवार का आरोप था कि पुलिस ने एफआईआर में छेड़छाड़ की धारा का जिक्र नहीं किया था. वहीं दबंग परिवार ने उन पर समझौता करने का दबाव बना रहा था. इसके बाद साल 202...

आयु की प्रत्येक अवस्था में बेहतर जीवन जीने का प्रमाणिक मार्ग है आयुर्वेद : डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने आयुर्वेद के राष्ट्रीय सेमिनार और आरोग्य मेले का किया शुभारंभ  उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान किया जाएगा आरंभ भोपाल  ।  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि आयुर्वेद के माध्यम से ही सौ वर्ष जीने के लक्ष्य को साकार कर "जीवते शरद: शतम्" के भाव को सिद्ध किया जा सकता है। आयुर्वेद, आयु की प्रत्येक अवस्था में बेहतर जीवन जीने का प्रमाणिक मार्ग है। परमात्मा ने प्रकृति में ही हर व्याधि के लिए औषधि दी है, इस तथ्य का सर्वाधिक ज्ञान और उसे व्यवहार में लाने की क्षमता आयुर्वेद में नीहित है। वनस्पतियों की जानकारी और योग की क्षमता से व्यक्ति स्वस्थ रहने के मार्ग का अनुसरण कर सकता है। आयुर्वेद हजारों साल पुरानी परंपरा है, संपूर्ण विश्व इसका अनुसरण करने के लिए तत्पर है और भारत आयुर्वेद की विधा का राजदूत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय ज्ञान परंपरा की इस विधा को वैश्विक स्तर पर विस्तार देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अगला आयुर्वेद पर्व सिंहस्थ 2028 के अवसर पर उज्जैन में करने के लिए आमंत्रण देते हुए कहा कि राज्य सरकार इस पर्व की आय...

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मूक बधिर बच्चों के चेहरे पर बिखरा खुशियों का रंग

हरसंभव फाऊंडेशन की तरफ से मातृ शक्तियों ने बरसाई बच्चों पर अपनी ममता अर्पण दिव्यांग मूक बधिर विद्यालय में सामूहिक रूप से खाद्य सामग्री का वितरण रायपुर। कहते हैं निःस्वार्थ भाव से किसी के जीवन में पल भर की खुशी लाना किसी असंभव से कम नहीं होता है पर हरसंभव फाऊंडेशन की मातृ शक्तियों ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से इस इस असंभव को संभव कर दिखाया है। राजधानी रायपुर की स्वयं सेवी संस्था हरसंभव फाउंडेशन की टीम की कोर मेंबर्स जब मूक बाधिर बच्चों के आशियाने अर्पण दिव्यांग मूक बधिर विद्यालय में पहुंची तो इन दिव्यांगों की अनुभूति ने यशोदा मैया के उस स्नेह को महसूस कर लिया जिसकी सदैव इन बच्चों को जरूरत होती है।  हरसंभव फाउंडेशन की टीम में शामिल मातृ शक्तियों के सहयोग से मकर संक्रांति एवं तिल चौथ, सकट चौथ पर्व के उपलक्ष्य में अर्पण दिव्यांग मूक बधिर विद्यालय रायपुर में सामूहिक रूप से खाद्य सामग्री, राशन जैसे दाल, चावल, आटा, नमक, तेल, शक्कर, अचार, घी, चॉकलेट, बिस्किट, पोहा, सूजी, बेसन, नमकीन एवं अन्य जरूरत की सामग्री साबुन, शैंपू, पेन, रबर, कटर, आदि का वितरण किया गया। हरसंभव फाउंडेशन की संस्थापक अध्...

कुंभ जा रहे साधु संतों के दान पर सीबीआई की नजर

नई दिल्ली ।  देश में इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ की धूम चारों ओर मची हुई है। इस महाकुंभ में शामिल होने और इसका पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए भारत वर्ष से छोटे बड़े  संत महात्मा से लेकर सभी महामण्डलेश्वर, नागा साधु, आम जनता तथा विदेश मेहमान भी आध्यात्मिक शांति की खोज में इसमें शामिल हो रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ 144 साल बाद इस तरह व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है जैसे राज्य में किसी प्रकार का उत्सव मनाया का रहा हो। जाहिर तौर पर इस तरह के व्यापक आयोजन में शामिल हो रहे या होने वाले लोगों, अखाड़ों, साधु संतों को उनके पंडाल की व्यवस्था, भोजन तथा अन्य प्रकारों की व्यवस्था के लिए एक बड़ी राशि की आवश्यकता होती है। यह राशि उन साधु संतों को उनके अनुयायियों की तरफ से सहयोग के रूप में मिलती हैं जो महाकुंभ के आयोजन के दौरान उपयोग में आती है। पर सूत्र बताते हैं कि इस बार देश की जांच एजेंसी सीबीआई की वक्र दृष्टि कुछ साधु संतों को मिलने वाली दान की राशि पर टिक गई है। सूत्र बताते हैं कि हाल ही में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महराज के दिल्ली स्थित आवास से सीबीआई ने...

मध्यप्रदेश में "हर गरीब को पक्का मकान" का संकल्प होगा पूरा : डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने विदिशा में 177 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण विदिशा नगर पालिका बनेगी नगर निगम, मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल होंगे एक भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले। पूरे देश में अभी तक 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिलवाए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में पुराने सर्वे के अनुसार 16 लाख हितग्राहियों को पक्के मकान उपलब्ध कराने हैं, आज मध्यप्रदेश को 8.5 लाख नए आवास मिले हैं। इसके बाद पुनः सर्वे कराया जाएगा, कोई भी गरीब पक्के मकान के बिना नहीं रहेगा। मध्यप्रदेश में "हर गरीब को पक्का मकान" उपलब्ध कराने का संकल्प पूरा होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को विदिशा में "प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवीन लक्ष्य का आवंटन" कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से गृह प्रवेश कराया और लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने क्षेत्र के लिए 177 करोड़ 53 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय...

गेहूँ खरीदी के लिये 20 जनवरी से होगा किसानों का पंजीयन : गोविंद सिंह राजपूत

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री जोशी के साथ हुई वीसी में दी जानकारी भोपाल । गेहूँ खरीदी के लिये किसानों का ऑनलाइन पंजीयन आगामी 20 जनवरी सोमवार से शुरू होगा। गेहूँ खरीदी के लिये 4 हजार उपार्जन केन्द्र बनाये जायेंगे। गत वर्ष 3800 उपार्जन केन्द्र बनाये गये थे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यह जानकारी केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी। केन्द्रीय मंत्री श्री जोशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गेहूँ उपार्जन की तैयारियों की राज्यवार समीक्षा कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री श्री जोशी ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लायें। किसानों को गेहूँ उपार्जन के बाद जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करें। रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू करें। उन्होंने कहा कि क्वालिटी कंट्रोल में जिम्मेदार लोगों की ड्यूटी लगायें। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष उपार्जन केन्द्रों पर गेहूँ की मेकेनाइज्ड क्लीनिंग के लिये मशीन लगाने का प्रस्ताव है। इससे खराब गेहूँ की खरीदी...

हिंदी बोलने और लिखने में हमें गर्व होना चाहिए : पुष्पलता त्रिपाठी

विश्व हिंदी दिवस पर हर संभव फाऊंडेशन द्वारा हिंदी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर । विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर हर जानीमानी स्वयं सेवी संस्था, हर संभव फाऊंडेशन रायपुर द्वारा हिंदी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी रायपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रेमलता त्रिवेदी, द्वितीय स्थान पर रेवती सिंह एवं तृतीय स्थान पर पुष्पलता त्रिपाठी रही, जिन्होंने हिंदी मातृभाषा में बिना अशुद्ध मात्राओं एवं अल्पविराम, कोमा, पूर्ण विराम आदि का ध्यान देते हुए बहुत सुंदर लेख लिखा। इस लेखन प्रतियोगिता में अन्य महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें पूनम शुक्ला, ममता गुप्ता, तृप्ति सक्सेना, चित्रा नेताम, राधा रानी श्रीवास, पिंकी सोनी, महक अंदानी, पूजा जुमरानी, प्रीति तिवारी आदि शामिल रहीं। इस अवसर पर हिंदी की महत्ता प्रतिपादित करते हुए हर संभव फाऊंडेशन की अध्यक्ष एवं संस्थापिका पुष्पलता त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी महज मातृभाषा ही नहीं है, वह  देशभाषा और सबसे प्रिय भाषा भी है। हिंदी भारत में बोले जानी वाली सर्वाधिक सरल और सुंदर भाषा है। पुष्पलता त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी बोलने और लिखने में हमें ...

उज्जैन, इंदौर संभाग के अधोसंरचनात्मक कार्यों की 15 दिन में हो समीक्षा : डॉ. यादव

लाल बाग पैलेस, दरबार हॉल राजवाड़ा तथा ममलेश्वर मंदिर कॉम्प्लेक्स का होगा अनुरक्षण और विकास मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई सिंहस्थ-2028 की मंत्रि-मंडलीय समिति की द्वितीय बैठक भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सिंहस्थ-2028 में उज्जैन और इंदौर संभाग गतिविधियों के मुख्य केंद्र रहेंगे। इन संभागों में 2 ज्योतिर्लिंग होने से श्रद्धालुओं का आवागमन तथा धार्मिक गतिविधियां तुलनात्मक रूप से अधिक होंगी। इंदौर-उज्जैन संभाग में जारी विभिन्न विभागों के कार्य समय-सीमा में पूर्ण हों, यह मॉनिटरिंग प्रत्येक 15 दिन में सुनिश्चित करें। सक्षम स्तर के अधिकारी बैठक कर, कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें। ऐसे विषय जिन में उच्च स्तर से समन्वय या मार्गदर्शन आवश्यक है, वे विषय राज्य शासन के संज्ञान में लाए जाएं। निर्माण एजेंसियों को सौंपे गए कार्यों की साप्ताहिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर विलंब के कारणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में हुई सिंहस्थ-2028 की मंत्रि-मंडलीय समिति की द्वितीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अधोसंरचना से संबंधित ज...

मप्र में प्रारंभ होगा स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद ने दी सैद्धांतिक स्वीकृति दुग्ध उत्पादकों की आय दोगुनी करने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से सहकार्यता अनुबंध  भोपाल । प्रदेश के युवाओं के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के उद्देश्य से युवा-उन्मुखीकरण की गतिविधियों को समन्वित रूप से एक ही मंच पर लाने के लिए स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन प्रारंभ किया जायेगा ।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में इसे प्रारंभ करने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई । मंत्रि-परिषद द्वारा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अंतर्गत सहकारी प्रणाली और सांची ब्राण्ड को बड़ा बनाने के उद्देश्य से एमपी स्टेट को-ओपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड एवं संबद्ध दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के मध्य होने वाले सहकार्यता अनुबंध (कोलेबोरेशन एग्रीमेंट) पर सहमति दी गयी। यह निर्णय मध्यप्रदेश में दुग्ध उत्पादकों की आय दोगुनी करने एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में होंगे कलेक्शन सेन्टर  एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ए...