Skip to main content

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मूक बधिर बच्चों के चेहरे पर बिखरा खुशियों का रंग




हरसंभव फाऊंडेशन की तरफ से मातृ शक्तियों ने बरसाई बच्चों पर अपनी ममता

अर्पण दिव्यांग मूक बधिर विद्यालय में सामूहिक रूप से खाद्य सामग्री का वितरण

रायपुर। कहते हैं निःस्वार्थ भाव से किसी के जीवन में पल भर की खुशी लाना किसी असंभव से कम नहीं होता है पर हरसंभव फाऊंडेशन की मातृ शक्तियों ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से इस इस असंभव को संभव कर दिखाया है। राजधानी रायपुर की स्वयं सेवी संस्था हरसंभव फाउंडेशन की टीम की कोर मेंबर्स जब मूक बाधिर बच्चों के आशियाने अर्पण दिव्यांग मूक बधिर विद्यालय में पहुंची तो इन दिव्यांगों की अनुभूति ने यशोदा मैया के उस स्नेह को महसूस कर लिया जिसकी सदैव इन बच्चों को जरूरत होती है। 
हरसंभव फाउंडेशन की टीम में शामिल मातृ शक्तियों के सहयोग से मकर संक्रांति एवं तिल चौथ, सकट चौथ पर्व के उपलक्ष्य में अर्पण दिव्यांग मूक बधिर विद्यालय रायपुर में सामूहिक रूप से खाद्य सामग्री, राशन जैसे दाल, चावल, आटा, नमक, तेल, शक्कर, अचार, घी, चॉकलेट, बिस्किट, पोहा, सूजी, बेसन, नमकीन एवं अन्य जरूरत की सामग्री साबुन, शैंपू, पेन, रबर, कटर, आदि का वितरण किया गया। हरसंभव फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने कहा कि प्राचीन काल से माघ के पवित्र महीने में दान का विशेष महत्व बताया गया है।  मकर संक्रांति एवं सकट तिल चौथ का दान विशेष फलदाई होता है। हम सभी ने इसी दान से पुण्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक सहयोग से उन दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर चंद पलों के लिए ही सही ममत्व बरसाने की कोशिश की है। 


यह मातृ शक्तियां बनी ममता की साक्षी 

अर्पण दिव्यांग मूक बधिर विद्यालय में रह रहे दिव्यांग बच्चों के अंधेरे जीवन को अपनी ममत्व के लाड़ प्यार से ममता का स्पर्श कराने में हरसंभव फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी, रेवती सिंह, वीणा रावत, उर्मिला सोनी, बबीता गोयल, अनीता अग्रवाल, कस्तूरी साहू, प्रेमलता त्रिवेदी, शोभा टिबरेवाल, राधा रानी श्रीवास, भारती शर्मा, नीलू, छाया देवांगन, प्रेमलता साहू, जोशना मेश्राम, माधुरी जैन, गीता कटारिया, नीता थापा, पूनम मिश्रा, इंदु वर्मा, महक अंदानी, संध्या पांडे, कविता मिश्रा का अनुकरणीय योगदान रहा। इन मातृ शक्तियों के इस अभिनव प्रयास से समाज में एक प्रेरणादायक संदेश प्रसारित होगा जिससे अन्य लोगों को भी इस तरह के सामाजिक सरोकार के पुनीत कार्य की सहभागी बनने की इच्छा बलबती होगी।

Comments

Popular posts from this blog

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन के लिए विशेष सत्र आयोजित

सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग में डा आरती सिन्हा द्वारा साउंड हीलिंग का आयोजन भोपाल। सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग भोपाल में पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य तथा तनाव रहित जीवन की कला के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में  सुप्रसिद्ध साउंड हीलर डॉ आरती सिन्हा ने महिलाओं को तनाव रहित रहने के लिए माइंडफुलनेस टेक्निक, साउंड हीलिंग तथा चक्रों के बारे में जानकारी दी तथा अपने चक्र की स्वयं कैसे जांच करें तथा स्वयं सरल साउंड के माध्यम से अपने चक्र को स्ट्रॉन्ग तथा एक्टिवेट कैसे करें ये भी सिखाया। इस अवसर पर सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग के सहा. संचालक राजेश कुमार राघव, सहा. संचालक दशरथी परिदा, सहा. संचालक बृज किशोर शर्मा सहित पुलिस के आलाधिकारी, परिवारजन उपस्थित रहे। इस विशेष सत्र में लगभग 100 लोग लाभान्वित हुए । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साउंड हीलर डा आरती सिन्हा ने कहा कि महिलाओं में तनाव से उनके शरीर, विचारों और भावनाओं  में परिवर्तन आता है जो उनके व्यवहार को प्रभावित कर सकता हैं। सामान्य तनाव लक्षणों को जानने से आपको उन्हें प्रबंधित करने...