Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2025

28 फरवरी की शाम आकाश में मौजूद रहेंगे सात ग्रह

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सारिका ने बताया ग्रहों की परेड का सही तथ्य भोपाल । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शाम 28 फरवरी को खगोल विज्ञान की दृष्टि से बेहद खास है । इस शाम आकाश में सात ग्रहों की उपस्थिति रहेगी। सोशल मीडिया में इसे ग्रहों की परेड का नाम दिया गया है ।इस संबंध में नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू  ने बताया कि  सूर्यास्‍त के समय जब पश्चिम में सूर्य अस्‍त होता दिखेगा तब उसके साथ शनि, बुध और नेप्‍च्‍यून भी रहेगा । इनके कुछ उपर तेज चमक के साथ शुक्र होगा। आकाश में सिर के लगभग उपर सौरमंडल का सबसे बड़ा बृहस्‍पति और यूरेनस मौजूद रहेगा । जुपिटर के पूर्व में लाल ग्रह मंगल होगा । इस तरह आकाश में पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने पर मंगल, बृहस्‍पति, यूरेनस, शुक्र, बुध, शनि और नेप्‍चयून मौजूद रहेंगे । सारिका ने बताया कि  इन सात ग्रहों में से आप अपनी खाली आंखों से सिर्फ मंगल, बृहस्‍पति और चमकते शुक्र को देख पायेंगे । बुध और शनि सूर्य की लालिमा में रहने के कारण आसानी से नहीं दिखेगे । नेप्‍च्‍यून और यूरेनस को सिर्फ शक्तिशाली टेलिस्‍कोप से ही देखा जा सकेगा ।  इस तर...

योग में महिलाओं के योगदान का भव्य उत्सव है योगिनी पुरस्कार: डॉ लता

5वां अंतर्राष्ट्रीय योगिनी सम्मेलन काशी में सफलता पूर्वक संपन्न भोपाल । पवित्र नगरी काशी में योग और नारी शक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिला, जब 5वां अंतर्राष्ट्रीय योगिनी पुरस्कार एवं सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन का आयोजन इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजुकेशन में किया गया, जिसमें योग के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस भव्य समारोह में भारत और विदेशों से योग विशेषज्ञों, विद्वानों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आईयूसीटीई के निदेशक डॉ. प्रेम नारायण सिंह, महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहदास, सिंगापुर से प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. मनोज ठाकुर व्यासा और प्रख्यात विद्वान डॉ. पंडित राधे श्याम मिश्र जैसे सम्माननीय अतिथियों ने शिरकत की। इसके साथ ही, भले ही प्रयागराज कुंभ मेले में भारी भीड़ थी, फिर भी इस आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शक और प्रतिभागी शामिल हुए, जिससे इसकी लोकप्रियता और महत्व स्पष्ट हुआ। 33 विशिष्ट योगिनियों को सम्मान  आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय योगिनी महासंघ की संस्थापक डॉ आरएच लता ने बताया...

स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर किया पुण्य स्मरण

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति ने गुरुवार को अमर शहीद  चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर गीतांजलि चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्य स्मरण किया। जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर पुण्य स्मरण कर हम सभी प्रदेशवासी गौरवान्वित है।  प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि भारत देश को आजाद कराने में क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी। कई क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, तब जाकर भारत देश को आजादी मिली है। ऐसे महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान को देशवासी हमेशा याद रखेंगे।  महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि देश के महान क्रांतिकारियों को हम सभी याद करें और उनके बताए मार्ग पर चलकर देश को आगे बढाते रहे। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मुकेश दिहाड़े, जोन अध्यक्ष श्रीमती आरती राजू अनेजा, श्रीमती बृजला सचान, राजू अनेजा, राजेश खटीक, मंडल अध्यक्ष हेमंत बड़गैया, मंडल अध्यक्ष पारस नरवरिया, लीलेंद्र मरण,  रा...

मीनालेश्वर मंदिर में गूंजे गौरी-शंकर के जयकारे

शिव-पार्वती विवाह के साथ विशेष पूजा अर्चना भोपाल । महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर मीनाल कॉलोनी स्थित मीनालेश्वर महादेव मंदिर में भक्तिमय आयोजन की धूम रही। भगवान शिव और माता पार्वती के पवित्र विवाह उत्सव की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा-अर्चना और वैवाहिक रस्में निभाई गईं। बुधवार को महिला मंडल की अगुवाई में माता गौरी और भगवान भोलेनाथ को हल्दी अर्पित कर मंगल कामनाएं की गईं। महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती लक्ष्मी यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर में एकत्रित हुईं और भक्ति भाव से भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन किया। पूरे विधि-विधान से हल्दी उत्सव संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भगवान का श्रृंगार किया। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा और "हर-हर महादेव" व "गौरी-शंकर की जय" के उद्घोष से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत मंदिर में दिनभर विशेष अनुष्ठान, शिव अभिषेक और रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान शिव का पूजन किया और सुख-समृ...

वैराग्यनंद गिरी महाराज, बोले – ‘परंपराओं से दूर सनातन विरोधी हैं यह लोग

महाकुंभ 2025: विपक्ष के सवालों पर भड़के पंचायती निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर भोपाल ।  महाकुंभ 2025 को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर पंचायती निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी वैराग्यनंद गिरी महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग इस पवित्र आयोजन पर सवाल उठा रहे हैं, वे सनातन संस्कृति से बिल्कुल अनभिज्ञ हैं। महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी वैराग्यनंद गिरी महाराज ने कहा, ये लोग कभी राम मंदिर, कभी सनातन धर्म, तो कभी गंगा पर उंगलियां उठाते हैं। जिन्होंने अपने जीवन में कभी सनातन परंपराओं का पालन नहीं किया, वे आज धार्मिक आयोजनों पर सवाल उठा रहे हैं। इन लोगों ने कभी धर्म की शिक्षा ली ही नहीं, ये विधर्मी प्रवृत्ति के हैं।  गंगा तो मोक्षदायिनी और पवित्र है  वैराग्यनंद गिरी महाराज ने आगे कहा कि गंगा तो मोक्षदायिनी और पवित्र है, उसका जल कभी अपवित्र नहीं हो सकता। उन्होंने सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "इन लोगों को शर्म आनी चाहिए कि वे ऐसी बातें कर रहे हैं। हमारा देश धार्मिक और वसुधैव कुटुंबकम की भावना से ओत-...

राज्य आर्थिक मजबूती की ओर, विकास को नई उड़ान : पुष्कर सिंह धामी

विधानसभा में मुख्यमंत्री का प्रहार, वादे पूरे करने की प्रतिबद्धता कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर करारा हमला, कहा-हर पद की बोली लगती थी  देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन न केवल सरकार की नीतियों और उपलब्धियों का सशक्त प्रस्तुतीकरण था, बल्कि विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस, के भ्रष्टाचार और विफलताओं पर करारा प्रहार भी साबित हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार जनता से किए गए वादों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और उत्तराखंड तेजी से आर्थिक मजबूती और समावेशी विकास की ओर बढ़ रहा है। राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत, बजट में ऐतिहासिक वृद्धि मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष में प्रदेश का बजट 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। यह राज्य की आर्थिक सशक्तता और विकास की दिशा में बढ़ते कदमों को दर्शाता है। पिछले बजट की तुलना में 13% की वृद्धि राज्य के समावेशी और सतत विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने बजट को "नमो" (नवाचार, आत्मनिर्भर उत्तराखंड, महान विरासत और ओजस्वी मानव संसाधन) की थीम पर आधारित बताया, जिसमें "ज्ञान...

बागेश्वर धाम सरकार की बुंदेलखंड क्षेत्र को बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री करेंगे अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का भूमि-पूजन 218 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक चिकित्सालय, 100 बिस्तरों की होगी व्यवस्था  भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को छतरपुर जिले के गढ़ा (राजनगर) स्थित बागेश्वर धाम में मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के कैंसर अस्पताल का भूमि-पूजन करेंगे। 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। यह परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी और सैकड़ों गरीब मरीजों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगी।  यह कैंसर अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होगा और इसके पहले चरण में 100 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। इस अस्पताल में विशेष रूप से गरीब कैंसर रोगियों को नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा। 10.925 हेक्टेयर में बनने वाला यह अस्पताल अगले 36 महीनों में पूरा होने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा  इस अस्पताल के निर्माण से न केवल बुंदेलखंड के मरीजों को विश्वस्तरीय स्व...

कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव, संगठन की मजबूती पर विशेष जोर

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी का भव्य स्वागत भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूती देने और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी का कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फूल-मालाओं और जयघोष के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में संगठन को अधिक सशक्त बनाने, चुनावी रणनीति को धार देने और जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हरीश चौधरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करना होगा। सड़क से सदन तक संघर्ष की बनीं रणनीति  हरीश चौधरी ने एकता और संघर्ष की भावना पर जोर देते हुए कहा कि जनता के हितों के लिए कांग्रेस पूरी ताकत से सड़क से सदन तक अपनी भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस को मजबूती देने के लिए...

प्रदेश में सिंचाई विस्तार को नई गति: 2028 तक एक करोड़ हेक्टेयर रकबे का लक्ष्य

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित भोपाल । मध्यप्रदेश में सिंचाई क्षमता के विस्तार के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ष 2028-29 तक सिंचाई रकबे को एक करोड़ हेक्टेयर तक विस्तारित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए सभी संबंधित परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि सिंहस्थ-2028 के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में ओंकारेश्वर आगमन को देखते हुए नर्मदा नदी के दोनों तटों पर घाटों का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं मिलें और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिले। मुख्यमंत्री ने दिए समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश की जल संसाधन क्षमता को बढ़ाने और किसानों को अधिक से अधिक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन और सिंचाई सुविधाओं का विस्तार प्रदेश...

सिंहस्थ-2028: एआई और आईटी से होगा ऐतिहासिक और भव्य आयोजन

भोपाल | सिंहस्थ-2028 को श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय और दिव्य अनुभव बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आयोजन की व्यवस्थाओं को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित नवीनतम तकनीकों का व्यापक उपयोग किया जाएगा। बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंहस्थ-2028 की व्यवस्थाओं की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने आवागमन, पार्किंग, स्नान, भीड़ प्रबंधन, आवास, स्वच्छ पेयजल, भोजन, चिकित्सा सुविधाओं और अपशिष्ट प्रबंधन को अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंहस्थ-2028 केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आधुनिक तकनीकों और भारतीय परंपराओं का अद्भुत संगम होगा, जो इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बनाएगा। बैठक में मुख्य सचिव  अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, मोहम्मद सुलेमान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेश सरकार की इस पहल से सिंहस्थ...

भाजपा को घेरने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की नई रणनीति

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की अहम बैठक भोपाल ।  मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस बैठक में प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी तैयारियों, जनसंपर्क अभियानों और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के संघर्ष को और तेज करने को लेकर गहन मंथन किया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस की वर्तमान स्थिति, कार्यकर्ताओं की सक्रियता, जमीनी मुद्दों और जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर व्यापक चर्चा हुई। श्री पटवारी ने प्रदेश प्रभारी से संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीतियों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। जनता के बीच कांग्रेस की सक्रियता बढ़ाने पर जोर  बैठक में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीति तय की गई। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से स्थापित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गांव-गांव और शहर-शहर जाकर...

राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य: मध्यप्रदेश का वन्य जीव पर्यटन में नया आयाम

भोपाल ।   (समीक्षा एक्सप्रेस)। मध्यप्रदेश वन्य जीव पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना स्थित देवरी घड़ियाल केंद्र से चंबल नदी में 10 घड़ियालों (9 मादा और 1 नर) को उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ते हुए इस दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुरैना क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चंबल अभयारण्य को देश की अनमोल प्राकृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि यह दुर्लभ प्रजातियों के संरक्षण का महत्वपूर्ण केंद्र है। जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को देखते हुए राज्य सरकार जैव विविधता संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है। चंबल नदी में घड़ियालों का पुनर्वास और संरक्षण वन विभाग के अनुसार, चंबल अभयारण्य में 2024 की गणना के अनुसार कुल 2,456 घड़ियाल मौजूद हैं। देवरी स्थित घड़ियाल पुनर्वास केंद्र में विभिन्न वर्षों के 288 घड़ियाल संरक्षित थे, जिनमें से 2025 में अब तक 98 घड़ियालों को उनके प्राकृतिक आवास में छो...

जीवन की चुनौतियों से कभी हार नहीं माननी चाहिए : ज्योति सिंह

महिला अधिकार मंच भोपाल इकाई की मैराथन में जोशभरी सहभागिता भोपाल । महिला अधिकार मंच भोपाल इकाई की पदाधिकारियों ने हाल ही में भोपाल में आयोजित मैराथन में जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन के दौरान मंच की टीम ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और महिलाओं को उनके अधिकारों, समानता और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान 'स्वस्थ नारी से स्वस्थ परिवार' का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर महिला अधिकार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति सिंह ने कहा, मैराथन केवल फिनिश लाइन तक पहुँचना नहीं है, बल्कि यह हमें निरंतर आगे बढ़ने की सीख देता है। हमें जीवन की चुनौतियों से कभी हार नहीं माननी चाहिए, बल्कि आत्मविश्वास और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखते हुए उनका सामना करना चाहिए। भोपाल ज़िला अध्यक्ष नीता मनवानी ने कहा, स्वस्थ नारी से स्वस्थ परिवार और सशक्त नारी से शक्ति संसार का निर्माण होता है। उपाध्यक्ष वंदना सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, मानसिक स्वास्थ्य ही जीवन की सच्ची ताकत है। जब मन स्वस्थ होगा, तो हर चुनौती का सामना करना आसान होगा। कोषाध्यक्ष पूजा मंगतानी ने अपने वि...

ध्वनि चिकित्सा से स्वास्थ्य और प्रकृति को हीलिंग : डॉ आरती सिन्हा

भोपाल । आरती सिन्हा ट्रस्ट द्वारा वर्ल्ड साउंड हीलिंग डे के अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट भोपाल में प्राचार्य डॉ रोहित सरीन के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन युवा छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक रहा, जिसमें साउंड हीलिंग के महत्व और इसके लाभों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता डॉ. आरती सिन्हा ने साउंड हीलिंग के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक पहलुओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि ध्वनि चिकित्सा से न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि इसे पृथ्वी की ऊर्जा संतुलित करने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। कार्यक्रम में विशेष रूप से लिवर हीलिंग के लिए ध्यान एवं ध्वनि सत्र आयोजित किया गया, जिससे उपस्थित लोगों को साउंड थेरेपी का प्रत्यक्ष अनुभव हुआ। इसके अलावा, हार्ट चक्र को सक्रिय करने के लिए "आह" मंत्र का सामूहिक जाप किया गया, जो सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने और पृथ्वी को हीलिंग प्रदान करने का प्रतीक था। पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश  कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए विशिष्ट अतिथियों को जेड प्लांट...

स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब की किटी पार्टी में जमकर धमाल मस्ती

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रायपुर । स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब ने हाल ही में एक भव्य किटी पार्टी का आयोजन किया, जिसमें क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के बीच आपसी संवाद को बढ़ावा देना, मनोरंजन के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तैयार करना था। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रोचक गेम्स आयोजित किए गए, जिनमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन गतिविधियों ने न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि सदस्यों के बीच सहयोग और टीम वर्क की भावना को भी मजबूत किया। भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा क्लब की आगामी योजनाओं और गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए। यह चर्चा क्लब की दिशा और उद्देश्यों को स्पष्ट करने में सहायक रही। क्लब द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हर महीने किटी पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें न केवल मनोरंजक गतिविधियाँ होंगी, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी नए कदम उठाए जाएंगे। नए सदस्यों का हुआ जोरदार स्वागत नए सदस्यों को मेंबरशिप बैच और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया...

भारत भवन ने प्रदेश को पहचान दिलाने अहम भूमिका निभाई : डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने की घोषणा, भारत भवन में पुनः प्रारंभ होगा रंगमंडल 15 कला मनीषियों को मिला राज्य शिखर सम्मान भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कलाएं स्वयं बोलती हैं और हमारी संस्कृति को पोषित एवं पल्लवित करती हैं। मध्यप्रदेश कला की धरती है और यहां से कई विश्व प्रसिद्ध कला मनीषी हुए हैं। भारत भवन ने प्रदेश को कला के गौरव स्थल के रूप में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हम सभी भारत भवन के गौरवशाली अतीत के साक्षी हैं। भारत भवन की 43वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य शिखर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह बात कही। रंगमंडल की पुनःस्थापना की घोषणा मुख्यमंत्री ने इस अवसर को खास बनाते हुए भारत भवन में रंगमंडल को पुनः प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रंगमंडल की वापसी केवल रंगमंच के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे कला जगत के लिए एक नई ऊर्जा और आनंद लेकर आएगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा का रंगमंच प्रेमियों और कलाकारों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। वर्षों तक रंगकर्मियों के लिए एक प्रमुख मंच रहा भारत भवन का रंगमंडल अब फिर से जीवंत होने जा रहा है। इससे युवा रंगकर्...

बच्चों से मित्रवत व्यवहार रखें, ताकि वे तनावमुक्त रहें : गोविंद सिंह राजपूत

खाद्य मंत्री बोले: "टारगेट बड़ा रखो, परीक्षा छोटी हो जाएगी" भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन छात्रों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रखने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में भाग लिया और छात्रों के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए। कार्यक्रम के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि परीक्षा हमारी मित्र है, जो आत्मविश्वास बढ़ाने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा, आज के बच्चे बहुत इंटेलिजेंट हैं, जरूरत सिर्फ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनके अंदर छिपे हुनर को पहचानने की है। प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन उपयोगी  खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रधानमंत्री मोदी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश को एक ऐसा प्र...

बिजनेस मीट के साथ होगा काशी में अंतरराष्ट्रीय योगिनी सम्मेलन का भव्य आयोजन

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सहित देश-विदेश की गणमान्य हस्तियां होंगी शामिल भोपाल। भगवान शंकर की पावन नगरी काशी एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। 22 फरवरी को वाराणसी के आईयूसीटीई ऑडिटोरियम, बीएचयू में होने वाले पांचवें अंतरराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड सम्मेलन की तैयारियां पूरे जोश और उत्साह के साथ जारी हैं। यह प्रतिष्ठित आयोजन भारतीय योगिनी महासंघ, एडुजीलाइफ संस्था और परमार्थ निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम की समन्वयक एवं भारतीय योगिनी महासंघ की संस्थापक डॉ. आर. एच. लता ने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती सावित्री ठाकुर को पॉप औपचारिक रूप से आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। इस आयोजन में आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती, पूज्य साध्वी भगवती, राष्ट्रीय आयुष सलाहकार अशोक वार्ष्णेय, डॉ दयाशंकर मिश्रा आयुष मंत्री उप्र सरकार सहित मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री और गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित आयोजन  डॉ. लता ने बताया कि यह भव्य...

मप्र में पुलिस थानों का ग्रेडेशन होगा, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा पुरस्कार : डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने किया आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ डीजीपी बोले, साइबर सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और यातायात सुधार पर पुलिस का फोकस भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पुलिस सेवा जीवनभर जवान रखने वाली सेवा है, जहां हमेशा नई चुनौतियां रहती हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस 24 घंटे तत्पर रहकर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भारतीय पुलिस सेवा समागम (आईपीएस मीट) का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि पुलिस थानों का जिला, संभाग और राज्य स्तर पर ग्रेडेशन किया जाए और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाए। इससे पुलिस बल का मनोबल बढ़ेगा और जनता के बीच पुलिस की साख मजबूत होगी। पुलिस बल के आधुनिकीकरण पर जोर  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पुलिस सेवा केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की सुरक्षा और न्याय की अंतिम उम्मीद भी है। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस बल को आधुनिक संसाधनों और तकनीक से सुसज्जित करने के लिए न...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पदक विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई

38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में मध्यप्रदेश के युवाओं का शानदार प्रदर्शन जारी म.प्र. के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग में स्वर्ण समेत 5 पदक जीते भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के युवाओं ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत कुल 5 पदकों पर कब्जा जमाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने स्वर्णिम जीत के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि सुश्री दिव्या पवार ने बॉक्सिंग के 54 किग्रा महिला इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। शुक्रवार को ताइक्वांडो के Kyorugi (54 किग्रा) इवेंट में हरमन सिंह गिल ने रजत पदक अपने नाम किया। बॉक्सिंग में प्रतिभाशाली मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन कांस्य पदक जीते। सुश्री मलिका मोर ने बॉक्सिंग के 50 किग्रा महिला इवेंट में एवं श्री हिमांशु श्रीवास ने 57 किग्रा पुरुष इवेंट में कांस्य पदक...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आईपीएस मीट की सांस्कृतिक संध्या में पहुंचे

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भारतीय पुलिस सेवा समागम : 2025 के अंतर्गत पुलिस ऑफीसर्स मेस परिसर में शुक्रवार की शाम आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय नृत्य की कलाकार सुश्री लता सिंह मुंशी एवं अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियां देखीं। उन्होंने प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक  कैलाश मकवाना सहित भारतीय पुलिस सेवा के वर्तमान और सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी परिजन के साथ उपस्थित थे।

उज्जैन की गौशाला से 544 गायों का गायब होना गौ तस्करी का संकेत, सरकार दे जवाब : संगीता शर्मा

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता बोलीं, हिंदुत्व के नाम पर सत्ता, गौमाता की सुरक्षा पर चुप्पी क्यों ? भोपाल । उज्जैन जिले की नंदराज गौधाम गौशाला से बीते तीन महीनों में 544 गायों के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने इसे गंभीर गौ तस्करी का मामला बताते हुए सरकार से तत्काल जांच और सच्चाई उजागर करने की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाया कि यह घटना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह जिले में हो रही है, फिर भी राज्य सरकार और प्रशासन चुप क्यों है? क्या सरकार गौमाता की सुरक्षा में विफल हो गई है, या फिर इसमें सत्ता पक्ष से जुड़े लोग संलिप्त हैं?  क्या गौ तस्करी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय  प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने गौशाला से गायों के लगातार गायब होने को एक संगठित तस्करी रैकेट से जोड़ते हुए कहा कि अगर सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, तो यह स्पष्ट संकेत है कि प्रभावशाली लोगों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में हिंदुत्व की ठेकेदारी करने वाली सरकार में गौमाता ही सबसे असुरक्षित हो गई हैं। अगर ती...

औद्योगिक विकास के नए युग की ओर बढ़ता मध्यप्रदेश

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहली बार होगी सेक्टर-वाइज समिट संदीप सिंह गहरवार  भोपाल | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अपने रणनीतिक प्रयासों से अब मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास के नए युग की ओर अग्रसर है। राज्य में निवेशकों को अधिक प्रभावी अवसर प्रदान करने के लिए आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहली बार विभिन्न सेक्टर्स पर केंद्रित समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल के तहत शहरी विकास, पर्यटन, माइनिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, आईटी और एमएसएमई जैसे छह प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष चर्चा होगी। इस समिट में नीति-निर्माता, विशेषज्ञ और निवेशक एक मंच पर आकर औद्योगिक अवसरों, नीतिगत सुधारों और आर्थिक विकास की संभावनाओं पर संवाद करेंगे। इससे निवेश प्रक्रिया को अधिक सुगम, पारदर्शी और परिणामोन्मुखी बनाया जा सकेगा। मध्यप्रदेश: देश का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की अद्वितीय भौगोलिक स्थिति, समृद्ध प्राकृतिक संसाधन, मजबूत बुनियादी ढांचा और उद्योग-अनुकूल नीतियां इसे देश का सबसे आकर्षक निवेश स्थल बनाती हैं। राज्य में शहरी विकास, पर्यटन, माइनिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, आ...

मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश को नई उड़ान

जापान यात्रा से बड़े निवेश की संभावनाएँ भोपाल।  मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास को एक नई गति मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हालिया जापान यात्रा प्रदेश के लिए अत्यधिक सफल रही है। इस यात्रा के दौरान जापानी उद्योगपतियों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की गहरी रुचि दिखाई है। विशेष रूप से  ऑटोमोबाइल, रेडीमेड गारमेंट और कपास उत्पादन  के क्षेत्र में निवेशकों ने मध्यप्रदेश को अपनी प्राथमिकता बताया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी कैबिनेट बैठक में इस यात्रा की सफलता को साझा करते हुए कहा कि,  "जापान यात्रा उम्मीदों से भी बढ़कर सफल रही है। कई वैश्विक कंपनियाँ मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए तैयार हैं। हमारा प्रदेश कुशल और अकुशल दोनों ही तरह के मानव संसाधन से समृद्ध है, जिससे यहाँ उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध है।" रेडीमेड गारमेंट उद्योग में जापानी निवेशकों की रुचि रेडीमेड गारमेंट उद्योग में जापान के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक ने  मध्यप्रदेश में बड़े स्तर पर निवेश  की इच्छा जताई है। यह निवेश  कपड़ा उद्योग और निर्यात  ...