राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सारिका ने बताया ग्रहों की परेड का सही तथ्य भोपाल । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शाम 28 फरवरी को खगोल विज्ञान की दृष्टि से बेहद खास है । इस शाम आकाश में सात ग्रहों की उपस्थिति रहेगी। सोशल मीडिया में इसे ग्रहों की परेड का नाम दिया गया है ।इस संबंध में नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि सूर्यास्त के समय जब पश्चिम में सूर्य अस्त होता दिखेगा तब उसके साथ शनि, बुध और नेप्च्यून भी रहेगा । इनके कुछ उपर तेज चमक के साथ शुक्र होगा। आकाश में सिर के लगभग उपर सौरमंडल का सबसे बड़ा बृहस्पति और यूरेनस मौजूद रहेगा । जुपिटर के पूर्व में लाल ग्रह मंगल होगा । इस तरह आकाश में पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने पर मंगल, बृहस्पति, यूरेनस, शुक्र, बुध, शनि और नेप्चयून मौजूद रहेंगे । सारिका ने बताया कि इन सात ग्रहों में से आप अपनी खाली आंखों से सिर्फ मंगल, बृहस्पति और चमकते शुक्र को देख पायेंगे । बुध और शनि सूर्य की लालिमा में रहने के कारण आसानी से नहीं दिखेगे । नेप्च्यून और यूरेनस को सिर्फ शक्तिशाली टेलिस्कोप से ही देखा जा सकेगा । इस तर...