Skip to main content

भाजपा को घेरने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की नई रणनीति



पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की अहम बैठक

भोपाल।  मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस बैठक में प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी तैयारियों, जनसंपर्क अभियानों और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के संघर्ष को और तेज करने को लेकर गहन मंथन किया गया।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस की वर्तमान स्थिति, कार्यकर्ताओं की सक्रियता, जमीनी मुद्दों और जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर व्यापक चर्चा हुई। श्री पटवारी ने प्रदेश प्रभारी से संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीतियों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

जनता के बीच कांग्रेस की सक्रियता बढ़ाने पर जोर 

बैठक में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीति तय की गई। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से स्थापित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गांव-गांव और शहर-शहर जाकर जनता से संवाद स्थापित करना होगा, उनकी समस्याओं को समझना होगा और कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस हर स्तर पर मजबूत होगी और जनता से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से कांग्रेस को प्रदेश में और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

जनसंवाद और आंदोलन से सरकार को घेरेगी कांग्रेस 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में कांग्रेस जनसंवाद और आंदोलन के माध्यम से जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएगी और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगी। इसके तहत कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन, पदयात्रा, जनसभा और अभियान चलाकर भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश में एक आक्रामक चुनावी अभियान छेड़ सकती है। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस की रणनीति पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। अगर पार्टी अपने संगठन को मजबूती देने और जनता के बीच प्रभावी पैठ बनाने में सफल रहती है, तो यह भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

क्या कहता है प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व 

बैठक के बाद श्री जीतू पटवारी ने कहा, मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूती देने और जनता के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हम हर स्तर पर संघर्ष करेंगे और जनता के मुद्दों को जोर-शोर से उठाएंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे और प्रदेश में बदलाव की बयार लाने के लिए जी-जान से जुटेंगे।
कांग्रेस की इस बैठक के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस की यह रणनीति आगामी चुनावों में कितना असर डालती है और भाजपा इस चुनौती का किस तरह से सामना करती है।
x

Comments

Popular posts from this blog

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन के लिए विशेष सत्र आयोजित

सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग में डा आरती सिन्हा द्वारा साउंड हीलिंग का आयोजन भोपाल। सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग भोपाल में पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य तथा तनाव रहित जीवन की कला के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में  सुप्रसिद्ध साउंड हीलर डॉ आरती सिन्हा ने महिलाओं को तनाव रहित रहने के लिए माइंडफुलनेस टेक्निक, साउंड हीलिंग तथा चक्रों के बारे में जानकारी दी तथा अपने चक्र की स्वयं कैसे जांच करें तथा स्वयं सरल साउंड के माध्यम से अपने चक्र को स्ट्रॉन्ग तथा एक्टिवेट कैसे करें ये भी सिखाया। इस अवसर पर सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग के सहा. संचालक राजेश कुमार राघव, सहा. संचालक दशरथी परिदा, सहा. संचालक बृज किशोर शर्मा सहित पुलिस के आलाधिकारी, परिवारजन उपस्थित रहे। इस विशेष सत्र में लगभग 100 लोग लाभान्वित हुए । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साउंड हीलर डा आरती सिन्हा ने कहा कि महिलाओं में तनाव से उनके शरीर, विचारों और भावनाओं  में परिवर्तन आता है जो उनके व्यवहार को प्रभावित कर सकता हैं। सामान्य तनाव लक्षणों को जानने से आपको उन्हें प्रबंधित करने...