मीनालेश्वर मंदिर में गूंजे गौरी-शंकर के जयकारे



शिव-पार्वती विवाह के साथ विशेष पूजा अर्चना

भोपाल। महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर मीनाल कॉलोनी स्थित मीनालेश्वर महादेव मंदिर में भक्तिमय आयोजन की धूम रही। भगवान शिव और माता पार्वती के पवित्र विवाह उत्सव की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा-अर्चना और वैवाहिक रस्में निभाई गईं। बुधवार को महिला मंडल की अगुवाई में माता गौरी और भगवान भोलेनाथ को हल्दी अर्पित कर मंगल कामनाएं की गईं।
महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती लक्ष्मी यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर में एकत्रित हुईं और भक्ति भाव से भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन किया। पूरे विधि-विधान से हल्दी उत्सव संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भगवान का श्रृंगार किया। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा और "हर-हर महादेव" व "गौरी-शंकर की जय" के उद्घोष से मंदिर प्रांगण गूंज उठा।
महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत मंदिर में दिनभर विशेष अनुष्ठान, शिव अभिषेक और रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान शिव का पूजन किया और सुख-समृद्धि की कामना की। महिला मंडल की श्रीमती लक्ष्मी यादव के अनुसार हर वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की रस्में पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ निभाई जाती हैं। इस शुभ अवसर पर शिव भक्तों का मंदिर में तांता लगा रहा और श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से भगवान शिव की आराधना कर दिव्य अनुभूति प्राप्त की।

Comments