500 करोड़ के औद्योगिक निवेश से राजगढ़ में विकास की नई राह : डॉ यादव



मुख्यमंत्री ने किया शौर्य स्मारक और अस्पताल भवन का लोकार्पण, 12.83 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन

275 किमी लंबी रामगंज मंडी-भोपाल रेल लाइन से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ जिले को 500 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश की सौगात दी है। इस निवेश से विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित की जाएंगी, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
रविवार को राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 40.62 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शौर्य स्मारक और जिला अस्पताल भवन का लोकार्पण किया। साथ ही 12.83 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश में 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे प्रदेश के हर अंचल को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 275 किमी लंबी रामगंज मंडी-भोपाल रेल लाइन इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात होगी, जिससे मध्यप्रदेश और राजस्थान की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि फोरलेन सड़कों के निर्माण, मोहनपुरा-कुंडालिया परियोजना और नए औद्योगिक निवेश से पूरा क्षेत्र बदल जाएगा।

कृषि और सिंचाई के लिए बड़े कदम 

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने किसानों से अपनी जमीन न बेचने की अपील करते हुए कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से इस क्षेत्र का भूगोल और भाग्य दोनों बदलेंगे। इस परियोजना से राजगढ़, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, सारंगपुर और खिलचीपुर क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं से किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में समृद्धि आएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र औद्योगिक, कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास करेगा।

महिला और युवा सशक्तिकरण पर जोर 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महिला श्रम पर आधारित उद्योगों, विशेष रूप से रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री में प्रति महिला श्रमिक 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 लाख सौर ऊर्जा से संचालित विद्युत पंप हर साल स्थापित किए जाएंगे और तीन वर्षों में कुल 30 लाख सोलर पंप लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, खाद्य प्रसंस्करण इकाई योजना सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना, उज्जवला रसोई गैस योजना और नि:शुल्क अन्न वितरण जैसी योजनाओं की भी जानकारी दी, जो महिलाओं और गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक हैं।
कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री व राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, कौशल विकास मंत्री गौतम टेटवाल, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री नारायण सिंह पंवार, सांसद रोडमल नागर, स्थानीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया और जिले को दी गई सौगातों के लिए धन्यवाद दिया।

Comments