एम्स में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
भोपाल। एम्स भोपाल ने विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर एक विशेष जागरूकता अभियान और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्लूकोमा के प्रति लोगों को जागरूक करना और इस "मूक दृष्टि चोर" से बचाव के लिए समय पर जांच और उपचार को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम के दौरान प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, ग्लूकोमा एक गंभीर नेत्र रोग है, जो समय पर पहचाना न जाए तो स्थायी दृष्टिहानि का कारण बन सकता है। इसीलिए, 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों और ग्लूकोमा के पारिवारिक इतिहास वाले लोगों को नियमित नेत्र परीक्षण अवश्य कराना चाहिए। एम्स भोपाल का यह प्रयास समाज में नेत्र स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने और समय पर जांच को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
समय पर जांच और उपचार से बचाव संभव : डॉ भावना शर्मा
कार्यक्रम के दौरान नेत्र विज्ञान विभाग की प्रमुख, डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि ग्लूकोमा एक ऐसी नेत्र रोग स्थिति है, जिसमें आंखों के अंदर दाब बढ़ जाता है, जिससे ऑप्टिक नर्व को नुकसान पहुंच सकता है और धीरे-धीरे दृष्टि हानि हो सकती है। यह बीमारी अक्सर प्रारंभिक अवस्था में कोई लक्षण नहीं दिखाती, जिसके कारण इसका पता तब चलता है जब यह काफी गंभीर हो चुकी होती है। इसीलिए, नियमित नेत्र जांच बेहद महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में शामिल हुई कई जागरूकता गतिविधियां
विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत एम्स भोपाल ने कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें विशेषज्ञ व्याख्यान के तहत नेत्र रोग विशेषज्ञों ने ग्लूकोमा के कारणों, लक्षणों, बचाव और इलाज से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। आम जनता को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने ग्लूकोमा के खतरों और समय पर जांच की आवश्यकता को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया। इसके अलावा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किये गए जिसमें सैकड़ों नागरिकों ने इस शिविर का लाभ उठाया और अपनी आंखों की जांच करवाई। सोशल मीडिया जागरूकता अभियान के तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से ग्लूकोमा से जुड़ी जानकारी साझा की गई, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे अवगत हो सकें।
जनता से नेत्र स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की अपील
एम्स भोपाल ने नागरिकों से अपनी नेत्र सुरक्षा को गंभीरता से लेने, नियमित नेत्र जांच कराने और ग्लूकोमा से जुड़ी जानकारी अपने परिवार और समाज में फैलाने की अपील की। एम्स भोपाल का यह अभियान नेत्र स्वास्थ्य को लेकर लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल रहा और आगे भी इस दिशा में प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया गया।
Comments