भोपाल । वूमेंस पॉवर ग्रुप की संचालिका श्रीमती चंचल सिंह के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की अनेक प्रतिष्ठित महिलाएं और पार्षद शामिल हुईं।
इस आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता रामेश्वर शर्मा थीं। उनके साथ वार्ड 81 की पार्षद श्रीमती बबीता डोंगरे, वार्ड 82 की पार्षद श्रीमती ज्योति मिश्रा, वार्ड 80 की पार्षद श्रीमती सुनीता गुड्डू भदोरिया भी उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त, समाजसेवी दीदी ममता राय, दीदी प्रीति पांडे और अन्य बहनों ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में रंगों और उल्लास के साथ-साथ महिलाओं के सशक्तिकरण, समाज में उनकी भूमिका और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सभी बहनों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने वूमेंस पॉवर ग्रुप के इस प्रयास की सराहना की और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य करने का संदेश दिया।
Comments