चैत्र नवरात्र पर महिलाओं की मंडली ने किया भजन-कीर्तन



भोपाल। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालु भक्तिभाव से माता रानी की आराधना में लीन हो रहे हैं। इसी क्रम में शहर के मीनाल रेसिडेंसी स्थित मीनालेश्वर मंदिर में भजन मंडली द्वारा नौ दिवसीय भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है।इसी तारतम्य में लगातार भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का नेतृत्व श्रीमती लक्ष्मी यादव ने किया, जिसमें मुहल्ले की अनेक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी पंडित राजाबाबू दुबे द्वारा पहले विधिवत पूजा-अर्चना कर माता रानी की चौकी स्थापित की। इसके पश्चात महिलाओं की मंडली ने सामूहिक रूप से मां के भजनों का गान किया। भजन-कीर्तन के दौरान "मां शेरा वालिए," "शेर पर सवार," और "ध्यानू भक्त" जैसे भजन गाए गए, जिनके साथ भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से नृत्य भी किया।
इस भजन-कीर्तन के आयोजन से भक्तों में नई ऊर्जा और आस्था का संचार हुआ। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजन गाकर माता रानी की आराधना की और भक्तिमय वातावरण में डूब गए। इस दौरान महिला भजन मंडली की सदस्यों ने भी आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। मीनालेश्वर मंदिर में आयोजित यह भजन-कीर्तन नवरात्रि पर्व की आध्यात्मिक महत्ता को दर्शाता है और समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करता है।

Comments